India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर आक्रोश चरम पर नजर आया. सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व खिलाड़ियों की काफी आलोचना भी देखने को मिली. जिसके बाद मुकाबले को मजबूरन रद्द करना पड़ा. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के आयोजक मुश्किल में पड़ चुके हैं. रविवार को यह पुष्टि हुई कि भारत और पाकिस्तान के बीच मकुाबला नहीं खेला जाएगा. अब प्रायोजकों ने भी माफी मांगी है.
ईजमाईट्रिप ने जारी किया बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला20 जुलाई को खेला जाना था. लेकिन इसे रद्द किया गया. WCL ने लंबा-चौड़ा पोस्ट कर पुष्टि की मुकाबला नहीं खेला जाएगा. अब ईजमाईट्रिप ने अब एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे किसी भी रूप में पाकिस्तान के साथ नहीं जुड़ेंगे. ईजमाईट्रिप टी20 टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजकों में से एक, उनकी तरफ से बताया गया कि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे किसी भी रूप में पाकिस्तान के साथ नहीं जुड़ेंगे.
हम टीम के साथ खड़े हैं- ईजमाईट्रिप
पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिला. क्रिकेट पर भी इसका गहरा असर रहा. ईजमाईट्रिप ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘दो साल पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के साथ 5 साल का प्रायोजन समझौता करने के बावजूद हमारा रुख हमेशा स्पष्ट रहा है. EaseMyTrip पाकिस्तान से जुड़े किसी भी WCL मैच से न तो जुड़ेगा और न ही उसमें भाग लेगा. हमें गर्व है कि हम भारतीय चैंपियन टीम का समर्थन करते रहेंगे और अपनी टीम के साथ मजबूती से खड़े हैं.’
ये भी पढे़ं.. कौन हैं स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड? बर्थडे पर यूं लुटाया स्टार क्रिकेटर पर प्यार, फिल्मी है लव स्टोरी
WCL को दी गई थी जानकारी
बयान में आगे बताया गया, ‘हालांकि, सिद्धांत रूप में हम पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच का समर्थन या प्रचार नहीं करते हैं. यह स्थिति शुरू से ही WCL टीम को स्पष्ट रूप से बता दी गई थी. EaseMyTrip टीम इंडिया का समर्थन करता है. लेकिन पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में शामिल नहीं होगा. आइए कप घर लाएं. भारत हमेशा पहले.’