अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद ने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। एसडीएम जौरा आज मीटिंग में भाग लेने मुरैना आ रहे हैं, उनसे इस विषय में बात की जाएगी।”
मुरैना जिले के जौरा कस्बे में खाद वितरण की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। किसानों को सुबह 4 बजे से लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल रही और आधार कार्ड तक नहीं लिए जा रहे। इससे परेशान किसानों ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस नेताओं ने तीन दिन में सुधार
.
फिलहाल जौरा नगर में एकमात्र खाद वितरण केंद्र- पुरानी तहसील पर ही खाद उपलब्ध कराई जा रही है। इससे सुबह से ही किसान, महिलाएं और बच्चे लंबी कतारों में खड़े नजर आते हैं। भीड़ अधिक होने से धक्का-मुक्की और अव्यवस्था की स्थिति बन रही है।
किसानों को नहीं मिल रहा खाद का बैग किसानों का कहना है कि हर दिन घंटों इंतजार के बावजूद खाद नहीं मिलती। किसी का आधार कार्ड लिया ही नहीं जाता, तो किसी को वापस भेज दिया जाता है। कई बार हालात बेकाबू होने की नौबत तक आ जाती है।
किसानों की लंबी कतार
कांग्रेस नेताओं ने की कार्रवाई की मांग कांग्रेस के ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष दीपक यादव, शाहबुद्दीन उस्मानी, अजीत राणा, डी.के. प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह किसानों के साथ अन्याय और अपमान है।”
कांग्रेस ने मांग की कि जौरा में कम से कम 2-3 अतिरिक्त खाद वितरण केंद्र खोले जाएं, ताकि सभी को समय पर खाद मिल सके।

किसानों की लंबी कतार
तीन दिन में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दीपक यादव ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अपर कलेक्टर बोले- एसडीएम से बात करेंगे इस मामले में मुरैना के अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद ने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। एसडीएम जौरा आज मीटिंग में भाग लेने मुरैना आ रहे हैं, उनसे इस विषय में बात की जाएगी।”

अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद।