भारत में बनी इस कार का दुनिया ने माना ‘लोहा’, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में झटकी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

भारत में बनी इस कार का दुनिया ने माना ‘लोहा’, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में झटकी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग


नई दिल्ली. कोशिश करते रहो, जब तक सफलता न मिले! Nissan ने इस कहावत को सीरियसली ले लिया और एंश्योर किया कि Magnite ने ग्लोबल NCAP सुरक्षा क्रैश टेस्ट में परफेक्ट स्कोर हासिल किया. यह मेड-इन-इंडिया फेसलिफ्टेड मॉडल है जो दक्षिण अफ्रीका में भी बिकता है. सेफ्टी को लेकर इस कार की काफी आलोचना का सामना बीते वक्त में करना पड़ा है.

पहले मिली थी 2 स्टार सेफ्टी
जो लोग नहीं जानते, Magnite ने पहले 2-स्टार रेटिंग हासिल की थी, फिर 4-स्टार रेटिंग और अब ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है. यह सफलता जरूरी सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड के रूप में जोड़ने के बाद मिली है.

अब मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
अब लेटेस्ट क्रैश टेस्ट में, Magnite ने अडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी में 3-स्टार रेटिंग हासिल की है. अब, आइए इन दो टेस्ट पैरामीटर्स कोड डिटेल में जानें.

6 में से 15.307 स्कोर
फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, Magnite ने 16 में से 15.307 स्कोर किया. साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, उसने 16 में से 16.00 स्कोर किया. फ्रंटल इम्पैक्ट लगभग परफेक्ट था, क्योंकि ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन को अच्छी सुरक्षा मिली. ड्राइवर की छाती को अच्छी सुरक्षा मिली, लेकिन को-पैसेंजर की छाती को पर्याप्त सुरक्षा मिली. साइड इम्पैक्ट में, सभी हिस्सों को अच्छी सुरक्षा मिली.

चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी
चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी के लिए, Magnite ने चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम का उपयोग करते हुए डायनामिक टेस्ट में 24 में से 15.64 स्कोर किया. 18 महीने के बच्चे की फ्रंट और साइड सुरक्षा के लिए डायनामिक स्कोर क्रमशः 8 में से 7.64 और 4 में से 4 था. 3 साल के बच्चे के फ्रंटल इम्पैक्ट और साइड इम्पैक्ट के लिए डायनामिक स्कोर क्रमशः 8 में से 4 और 4 में से 0 था, जो निराशाजनक था.

मैग्नाइट के सेफ्टी फीचर्स
Magnite के टॉप सेफ्टी फीचर्स में स्टैडंर्ड के रूप में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं. Magnite की कीमत 6.12 लाख रुपये से 11.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह Renault Kiger, Maruti Fronx, Toyota Taisor, Kia Sonet, Hyundai Venue और Tata Nexon से मुकाबला करता है.



Source link