जजमानों ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर किया रुद्री जप, अभिषेक: रायसेन में नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग अभिषेक अनुष्ठान का तीसरा दिन; 29 तक चलेगा आयोजन – Raisen News

जजमानों ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर किया रुद्री जप, अभिषेक:  रायसेन में नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग अभिषेक अनुष्ठान का तीसरा दिन; 29 तक चलेगा आयोजन – Raisen News


रायसेन के मुखर्जी नगर स्थित एक निजी गार्डन में चल रहे श्री नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग अभिषेक अनुष्ठान के तीसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने 9 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया और 26 जजमानों ने रुद्

.

कार्यक्रम के पहले दिन सभी रुद्र मंडलों की पूजा और भगवानों का आवाहन कर विधिवत स्थापना की गई थी। शिवलिंगों का अभिषेक वैदिक मंत्रों के साथ किया गया और प्रतिदिन शाम 5 बजे महाआरती की जा रही है।

29 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम यह धार्मिक अनुष्ठान 29 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। नर्मदापुरा से पधारे पंडित घनश्याम शर्मा अलकेश और उनकी टीम द्वारा पूरे अनुष्ठान का संचालन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, प्रतिदिन 20 जोड़े अभिषेक में भाग लेंगे।

अंतिम दिन हवन, भंडारा और प्रसादी कार्यक्रम के अंतिम दिन 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से हवन-पूजन किया जाएगा। इसके बाद भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।श्री अमरनाथ सेवा समिति और रायसेन फोर्ट क्लब के सभी सदस्यों को इस धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया है। समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन अनुष्ठान में सहभागी बनें।



Source link