ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियां चढ़ते समय लंगड़ाते हुए दिखे जसप्रीत बुमराह, Video ने पैदा किया सस्पेंस

ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियां चढ़ते समय लंगड़ाते हुए दिखे जसप्रीत बुमराह, Video ने पैदा किया सस्पेंस


IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में सीढ़ियां चढ़ते समय लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है. जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दो सेशन के दौरान कुछ समय के लिए गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे. जानकारी के मुताबिक सीढ़ियां चढ़ते समय जसप्रीत बुमराह का टखना मुड़ गया था.

लंगड़ाते हुए दिखे जसप्रीत बुमराह

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मैच जारी है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत बहुत खराब है. चौथे टेस्ट में अभी तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर अपनी बढ़त 186 रन की कर ली है. बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर टीम इंडिया में चिंता का माहौल भी है. संदेह तब पैदा हुआ जब जसप्रीत बुमराह दूसरी नई गेंद से सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद दूसरे स्पैल के लिए वापस नहीं आ सके. जसप्रीत बुमराह के लंगड़ाकर सीढ़ियां चढ़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बुमराह मैदान से बाहर चले गए

टीम इंडिया की चिंताएं तब बढ़ गईं, जब कमेंटेटरों ने जानकारी दी कि जसप्रीत बुमराह इलाज के लिए मैदान से बाहर चले गए हैं. जसप्रीत बुमराह को बाउंड्री के ठीक बाहर अपने साथियों के बगल में बैठे हुए देखा गया, उनके चेहरे पर दर्द के हल्के से भाव दिखाई दे रहे थे. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘जसप्रीत बुमराह का मैदान से बाहर जाना बुरा संकेत है. वह सहज नहीं लग रहे हैं. उनका बायां टखना नीचे की ओर झुक रहा है. भारत के लिए दुआ कीजिए कि जसप्रीत बुमराह वापस आकर तुरंत गेंदबाजी कर सकें.’

थकान के लक्षण

जसप्रीत बुमराह के चेहरे पर थकान के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर अपनी बढ़त 186 रन की कर ली है. बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 10 साल बाद एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 25 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरा दिन भारत के लिए काफी मुश्किल रहा है. भारत ने 10 साल बाद एक बार फिर किसी विदेशी टेस्ट मैच में 500 से ज्यादा रन दिए हैं. भारत ने आखिरी बार 500 या उससे ज्यादा रन साल 2015 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिए थे. तब ऑस्ट्रेलिया ने 572 रन बनाए थे. हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था. विराट कोहली तब भारत के टेस्ट कप्तानी हुआ करते थे.





Source link