आगर मालवा में सावन महीने के दौरान महादेव की भक्ति का उत्साह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है। प्रतिदिन कलश और कावड़ यात्राएं आस्था के साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंच रही हैं।
.
रविवार को भी महिलाएं भजन-कीर्तन करते हुए सिर पर कलश लेकर चली। पुरुष कंधे पर कावड़ उठाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे। रविवार को तनोड़िया से कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं।
अयोध्या बस्ती और आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी श्रद्धालु कावड़ और कलश लेकर बैजनाथ मंदिर पहुंचे। बैंड-बाजों और भजनों की धुन पर भक्त झूमते-नाचते नजर आए। इसके बाद बैजनाथ भगवान का अभिषेक पूजन किया गया।
सावन महीने में बैजनाथ महादेव मंदिर भक्ति, श्रद्धा और शिव प्रेम का केंद्र बना हुआ है।
4 अगस्त को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकलेगी
सावन महीने के अभी 12 दिन और शेष हैं। इस दौरान भी प्रतिदिन कलश और कावड़ यात्राएं निकलती रहेंगी। आगामी 4 अगस्त को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकाली जाएगी। इस सवारी में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।