आगर में महिलाएं कलश से लेकर बैजनाथ मंदिर पहुंची: अभिषेक-पूजन किया, 4 अगस्त को निकलेगी शाही सवारी – Agar Malwa News

आगर में महिलाएं कलश से लेकर बैजनाथ मंदिर पहुंची:  अभिषेक-पूजन किया, 4 अगस्त को निकलेगी शाही सवारी – Agar Malwa News


आगर मालवा में सावन महीने के दौरान महादेव की भक्ति का उत्साह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है। प्रतिदिन कलश और कावड़ यात्राएं आस्था के साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंच रही हैं।

.

रविवार को भी महिलाएं भजन-कीर्तन करते हुए सिर पर कलश लेकर चली। पुरुष कंधे पर कावड़ उठाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे। रविवार को तनोड़िया से कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं।

अयोध्या बस्ती और आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी श्रद्धालु कावड़ और कलश लेकर बैजनाथ मंदिर पहुंचे। बैंड-बाजों और भजनों की धुन पर भक्त झूमते-नाचते नजर आए। इसके बाद बैजनाथ भगवान का अभिषेक पूजन किया गया।

सावन महीने में बैजनाथ महादेव मंदिर भक्ति, श्रद्धा और शिव प्रेम का केंद्र बना हुआ है।

4 अगस्त को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकलेगी

सावन महीने के अभी 12 दिन और शेष हैं। इस दौरान भी प्रतिदिन कलश और कावड़ यात्राएं निकलती रहेंगी। आगामी 4 अगस्त को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकाली जाएगी। इस सवारी में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।



Source link