यदि कोटे से अधिक वाहनों का आयात किया जाता है, तो उन पर पहले वर्ष में शुल्क 60% से 95% तक रहेगा, जो दसवें वर्ष तक घटकर 45% से 50% तक किया जाएगा. इस प्रकार, केवल तय सीमा में आयात की गई कारों को ही अधिक लाभ मिलेगा.
2 करोड़ कम हो जाएगी एस्टन मार्टिन की कीमत
लग्जरी स्पोर्ट्स कार ब्रांड एस्टन मार्टिन भी इस समझौते से प्रभावित होगी. वर्ष 2016 में भारत में आयात की गई एक एस्टन मार्टिन Vanquish का CIF मूल्य $2,14,607 था, जबकि अमेरिका में इसकी कीमत $2,90,000 थी. अब इसके मूल्य में बढ़ोतरी को देखते हुए वर्तमान CIF मूल्य $3,20,000 (लगभग ₹2.8 करोड़) आंका जा सकता है.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर पूरी छूट
भारत-ब्रिटेन एफटीए के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs), हाइब्रिड और हाइड्रोजन आधारित वाहनों के लिए विशेष रियायतें दी गई हैं. अगर इनकी CIF कीमत £40,000 से कम है, तो उन पर पूरी तरह से आयात शुल्क माफ कर दिया जाएगा. वहीं जिन कारों की कीमत £40,000 से £80,000 के बीच है, उन पर 50% शुल्क लगाया जाएगा और 400 यूनिट्स का कोटा निर्धारित किया गया है. पंद्रहवें वर्ष में यह ड्यूटी घटकर 10% हो जाएगी और कोटा बढ़कर 2,000 यूनिट्स तक हो जाएगा.