404 – Page not found – Dainik Bhaskar

404 – Page not found – Dainik Bhaskar




मुरैना जिले में नेशनल हाईवे 44 पर भोले होटल के पास खड़ा डंपर चोरी कर भागे चोर ने शहर में तेजी से गाड़ी चलाकर तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग मामूली घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चोर को पकड़ लिया गया है। जानकारी के अनुसार, डंपर (आरजे11जीडी2517) का चालक और क्लीनर खाना खाने के लिए डंपर वहीं छोड़कर गए थे। इसी दौरान किसी ने डंपर चोरी कर लिया। चालक ने तुरंत डंपर मालिक धर्मेन्द्र सिंह को सूचना दी। धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को डंपर चोरी की जानकारी दी। तेज गति से आया, तीन वाहनों को मारी टक्कर चोर तेज गति से डंपर लेकर शहर में घुसा और मुरैना टॉकीज के पास तीन वाहनों से टकरा गया। इस दौरान एक ई-रिक्शा और दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। ई-रिक्शा चालक मुकेश शाक्य ने बताया कि उनकी रिक्शे में सवारी बैठी थी, जो होटल पर खाना खाने गई थी। तभी डंपर ने टक्कर मारी, जिससे रिक्शा टूट गया और सवारी भी घायल हुई। पुलिस ने चोर को मौके पर पकड़ लिया है और मामले की जांच कर रही है। सीएसपी दीपाली चंदेलिया ने बताया कि चोरी के डंपर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। घायल तीनों लोगों का इलाज कराया जा रहा है और सभी की हालत स्थिर है।



Source link