सिवनी में मवेशियों की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार: दो अन्य फरार, पुलिस ने कत्लखाने ले जा रहे तीन गाय-बछिया बचाए – Seoni News

सिवनी में मवेशियों की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार:  दो अन्य फरार, पुलिस ने कत्लखाने ले जा रहे तीन गाय-बछिया बचाए – Seoni News



सिवनी की बंडोल पुलिस ने दोपहर के समय मवेशियों की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन गाय-बछिया और एक बाइक जब्त की है। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

.

बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम ने बताया कि एसपी सिवनी गौवंश के अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अवैध गोवंश हत्या और परिवहन की सूचना देने वाले मुखबिरों को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

2 अगस्त को दोपहर के समय मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कलारबांकी गांव से एक किलोमीटर आगे खैरी रोड पर तीन व्यक्तियों को देखा। वे बाइक से मवेशियों को हांकते, मारते-पीटते और क्रूरतापूर्वक नागपुर कत्लखाने जंगल के रास्ते से ले जा रहे थे।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, 2 आरोपी फरार

पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी साबिर पिता अब्दुल राजिक खान (40 वर्ष) निवासी खैरी, थाना कान्हीवाडा को हिरासत में लिया। शमी पिता हकीम खान (35 वर्ष) और दस्सू पिता ठेंगरी मरार (32 वर्ष), दोनों खैरी, थाना कान्हीवाडा के निवासी, मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने तीन गाय-बछिया (कीमत लगभग 22 हजार रुपए) और एक मोटरसाइकिल MP-22-ZC-6561 (कीमत लगभग 80 हजार रुपए) जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्पित भैरम, सहायक उपनिरीक्षक सी.एल. कुलस्ते, देवेन्द्र सिंह, आरक्षक नीरज राजपूत, सत्येन्द्र चन्द्रवंशी, राहुल कुशवाह और विकाश शर्मा शामिल रहे।



Source link