खोल दिया पाशा…सिराज के प्रदर्शन से ओवैसी फ्लैट, हैदराबादी अंदाज में दी बधाई

खोल दिया पाशा…सिराज के प्रदर्शन से ओवैसी फ्लैट, हैदराबादी अंदाज में दी बधाई


Last Updated:

Owaisi praise Siraj: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत हासिल की, जिसमें मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. असदुद्दीन ओवैसी ने सिराज की हैदराबादी स्‍टाइल में तारी…और पढ़ें

ओवैसी ने सिराज की तारीफ की.

हाइलाइट्स

  • भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 6 रनों से हराया.
  • सिराज ने कुल 9 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई.
  • सिराज मैन ऑफ द मैच और गिल बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने.
नई दिल्‍ली. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में रोमांचक टेस्ट जीत हासिल की, जिसमें हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. इस जीत और सिराज की शानदार गेंदबाजी पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने खास हैदराबादी अंदाज में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “हमेशा विजेता मोहम्‍मद सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी कहते हैं, पूरा खोल दिये पाशा!” इसका मतलब है कि सिराज ने अपनी गेंदबाजी से मैदान पर पूरी तरह से दबदबा बनाया.

ओवैसी सिराज के बड़े प्रशंसक हैं. उन्‍होंने पहले भी कई सार्वजनिक मंचों पर सिराज की तारीफ की. इस टेस्ट सीरीज में सिराज ने 23 विकेट लिए और अंतिम मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने. 31 वर्षीय सिराज का सफर प्रेरणादायक है. साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले इस गेंदबाज ने कड़ी मेहनत से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपनी पहचान बनाई. ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को केवल छह रनों से हराया, जिससे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर हो गई.



Source link