शहीदों की स्मृति को जीवित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य: कुलाधिपति – Sehore News

शहीदों की स्मृति को जीवित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य: कुलाधिपति – Sehore News



.

आर्यवर्त विश्वविद्यालय के सभागार में कारगिल विजय दिवस सप्ताह मनाया गया। आयोजन कुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने कहा शहीदों की स्मृति को जीवित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

मुख्य अतिथि डिफेंस यूनिट के हवलदार सुरेश कुमार वर्मा रहे। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान तैनाती के अनुभव छात्रों से साझा किए। छात्रों से अग्नि वीर योजना से जुड़ने का आह्वान किया। कुलगुरु डॉ. दीपक राज तिवारी ने उन्हें साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कारगिल युद्ध पर आधारित नाटक सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। कुलगुरु डॉ. तिवारी ने कहा 1999 में जब युद्ध हुआ, तब दुश्मन ऊंचाई पर था। हमारी सेना के साहस और इच्छा शक्ति से भारत ने विजय पाई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुज सिंघई ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. नरेंद्र लारिया, डॉ. आनंद चौरसिया, सभी विभाग प्रमुख और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



Source link