Last Updated:
Archana Tiwari Case: कटनी की बेटी अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन पर इंदौर से कटनी लौटते वक्त भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के पास अचानक लापता हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स के आधार पर उसका पत…और पढ़ें

भोपाल. कटनी की बेटी अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन पर घर लौटते वक्त इंदौर से कटनी आ रही थी, लेकिन रानी कमलापति स्टेशन के पास चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गई थी. रेल पुलिस एसपी राहुल सिंह लोढा ने उसका पता लगाने का दावा किया है. इससे पहले रेल पुलिस ने कटनी, भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम में उसकी तलाश कर रही थी. कटनी के स्थानीय युवा कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने सूचना देने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी. परिवार और समाजसेवी भी खोज में जुटे थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और अन्य सुराग की मदद से अर्चना का पता लगा लिया है.
एसपी राहुल सिंह लोढा ने कहा कि उनके परिजनों से अगर सारी बातें बताई होती तो अर्चना को पहले ही तलाश लिया गया होता. उन्होंने कहा कि हमने कई स्तर पर और कई तरीके से छानबीन की और फाइनली हमें पता लग गया है. कुछ तकनीकी कारणों से हम कुछ समय में इसका खुलासा करेंगे. वहीं कटनी से खबर है कि परिजनों को नर्मदापुरम के पिपरिया में बुलाया गया है और वे कटनी से रवाना हो चुके हैं.
रेल एसएसपी राहुल लोढ़ा के अनुसार, दो टीमें लगातार अर्चना की तलाश कर रही थीं. इस बीच चार-पांच लोगों ने दावा किया कि उन्होंने अर्चना जैसी दिखने वाली लड़की को देखा था. इसके बाद पुलिस को लीड मिली और वह जांच में आगे बढ़ गई. रेल पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज से उसकी स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने मोबाइल फोन के कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) और इंटरनेट डेटा रिकॉर्ड (IPDR) भी खंगाले थे जिससे बड़ा सुराग हाथ लगा. कटनी की अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वह एक मेहनती और होनहार युवती थी.
चलती ट्रेन से हुई थी लापता, लॉस्ट लोकेशन भोपाल में थी
कटनी की बेटी अर्चना तिवारी की गुमशुदगी ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी. दरअसल, अर्चना 7 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार के लिए घर लौटने के लिए इंदौर से कटनी के लिए निकली थी. लेकिन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास से अचानक वह चलती ट्रेन से लापता हो गई थी. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कटनी में दर्ज हुई. इसके बाद कटनी, भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम के रेल पुलिस अधिकारी छानबीन कर रहे थे.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें