हिंदी मीडियम से पढ़ाई, पहली बार में क्रैक किया UPSC NDA, सेना में बनेंगी अफसर

हिंदी मीडियम से पढ़ाई, पहली बार में क्रैक किया UPSC NDA, सेना में बनेंगी अफसर


Last Updated:

Indian Army Story: अगर आप किसी भी अपने सपनों को सच करना चाहते हैं, तो उसके लिए सिर्फ एक कदम बढ़ाने की ज़रूरत होती है. फिर उस सपने को साकार होने से कोई भी बाधा नहीं रोक सकती है. ऐसी ही कहानी राजस्थान की कोमल की …और पढ़ें

हिंदी मीडियम से पढ़ाई, पहली बार में क्रैक किया UPSC NDA, सेना में बनेंगी अफसरUPSC Indian Army Story: हिंदी मीडियम से पढ़ाई करके पहले प्रयास में क्रैक किया NDA
Indian Army Story: यदि किसी लक्ष्य को पाना है, तो उसके लिए पूरी लगन और समर्पण के साथ मेहनत करनी पड़ती है. फिर चाहे सामने भाषा की चुनौती हो, संसाधनों की कमी हो या हालात अनुकूल न हों, सच्चा प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है राजस्थान की कोमल सैनी (Komal Saini) की, जिन्होंने यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादों के सामने कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती. कोमल सैनी ने UPSC NDA 2022 के 149वें कोर्स में पूरे देश में 23वीं रैंक हासिल की. यह कामयाबी उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में पाई और आज वह भारतीय सेना में अफसर बनने जा रही हैं.

UPSC NDA 2022 की परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता हासिल करने वाली कोमल सैनी राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि अगर दिल में जुनून हो और मेहनत करने का जज़्बा हो, तो कोई भी सपना बड़ा नहीं होता.

हिंदी माध्यम कभी रुकावट नहीं बनी

कोमल ने अपनी पढ़ाई हिंदी माध्यम से की, लेकिन उन्होंने इसे कभी कमजोरी नहीं बनने दिया. अंग्रेज़ी भाषा में कठिनाई होने के बावजूद उन्होंने आत्मविश्वास नहीं खोया. उन्होंने शीशे के सामने खड़े होकर रोज़ अंग्रेज़ी बोलने का प्रैक्टिस किया और धीरे-धीरे अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स में सुधार किया.

संघर्षों से भरा रहा सफर

ग्रामीण परिवेश से आने वाली कोमल का सफर आसान नहीं था. उन्हें कई कठिनाइयों और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने सपने को सच करने के लिए पूरी ताकत लगा दी.

पहले ही प्रयास में NDA और SSB में सफलता

कोमल ने अपने पहले ही प्रयास में NDA के लिए चयनित होकर 3 AFSB गांधीनगर से SSB इंटरव्यू पास किया. यह किसी भी उम्मीदवार के लिए बड़ी उपलब्धि होती है और उन्होंने यह दिखा दिया कि लगन और सही दिशा में की गई मेहनत रंग लाती है.

SSB की तैयारी: कोमल की खास सलाह

कोमल कहती हैं कि SSB कोई असंभव परीक्षा नहीं है. यह हमारी रोजमर्रा की सोच, व्यवहार और निर्णय क्षमता को परखती है. अगर कोई नियमित अभ्यास करे, दौड़ लगाए, पुशअप्स करे और ध्यान लगाए, तो वह मानसिक और फिजिकल रूप से SSB के लिए तैयार हो सकता है.

ये भी पढ़ें…

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

homecareer

हिंदी मीडियम से पढ़ाई, पहली बार में क्रैक किया UPSC NDA, सेना में बनेंगी अफसर



Source link