खरगोन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में उत्साहपूर्ण माहौल रहा। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में जन भागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक कानूनगो ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर जीएस चौहान और माया खोडे उपस्थित रहे। कॉलेज
.
आदित्य विद्या विहार में मुख्य अतिथि इंजीनियर गिरिराज नीमा, डॉ सुनील पाटीदार और निदेशक अनिल रघुवंशी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने तिरंगे वेशभूषा में राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।
जीपीएस सैनिक स्कूल में भी ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। संचालक सरिता महाजन ने ध्वजारोहण किया। एनसीसी इकाई ने सलामी दी।
जेआईटी बोरावां में प्राचार्य डॉ अतुल उपाध्याय ने झंडारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रोफेसर, छात्र और कर्मचारी मौजूद रहे।
सभी संस्थानों में छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाए। राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
देखिए तस्वीरें…


