बांड भरने के बाद ड्यूटी से गायब डॉक्टर बने परेशानी: सरकार ने कहा 30 अगस्त तक जॉइन नहीं किया तो बांड राशि जमा कराने लीगल एक्शन होगा – Bhopal News

बांड भरने के बाद ड्यूटी से गायब डॉक्टर बने परेशानी:  सरकार ने कहा 30 अगस्त तक जॉइन नहीं किया तो बांड राशि जमा कराने लीगल एक्शन होगा – Bhopal News



राज्य सरकार ने बांड भरने के बाद ड्यूटी पर न जाने वाले डॉक्टर्स से सरकार परेशान है। ये डॉक्टर पीजी स्टडी और पारिवारिक कारणों का हवाला देकर बांड भरने के बाद भी ड्यूटी से गैरहाजिर हो रहे हैं और इसका सीधा असर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है। इसे

.

आयुक्त तरुण राठी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्नातक, स्नातकोत्तर प्रवेश नियमों के अनुसार डॉक्टर्स को स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के समय यह बांड भराया जाता है कि स्टडी कार्य के बाद अनिवार्य रूप से बांड के आधार पर सेवाएं देना होगा और इस बांड के आधार पर ही विभाग द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किए जाते हैं। विभाग द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में स्पष्ट रहता है कि ऐसे डॉक्टर्स को आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त अन्य किसी अवकाश की पात्रता नहीं होगी परंतु सरकार के संज्ञान में आया है कि काफी संख्या में बांडधारक डॉक्टर्स जॉइनिंग के बाद पदस्थापना स्थल से पारिवारिक कारण, पीजी अध्ययन की तैयारी या अन्य कोई कारण देकर बिना अनुमति के गायब हैं।

30 अगस्त तक दोबारा ज्वॉइनिंग के लिए दिया समय

लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने कहा है कि ऐसे डॉक्टर्स लंबे समय तक बांड आधार पर सर्विस नहीं देते हैं जबकि विभाग द्वारा पुनः ज्वॉइनिंग की अनुमति भी निरंतर जारी की जाती रही है। यह जानकारी में आया है कि दोबारा कुछ समय सेवायें देने के बाद ये डॉक्टर फिर ड्यूटी से गैरमौजूद हो रहे हैं। इन चिकित्सकों द्वारा निरंतर सेवायें नहीं दिए जाने के कारण प्रदेश के आमजन को चिकित्सकीय सेवायें मिलने में कठिनाई हो रही है। इसलिए सभी बांडधारक चिकित्सकों को विभाग द्वारा आवंटित पदस्थापना स्थल पर दोबारा ज्वॉइनिंग के लिए अंतिम अवसर दिया गया है और 30 अगस्त 2025 तक बांड सेवायें फिर प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान दी जाती है।

नहीं सुधरे तो बांड राशि जमा कराने कानूनी कार्यवाही करेंगे

भविष्य में बांड भरने वाले चिकित्सकों के अनुपस्थित होने पर फिर जॉइन की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में स्नातक, स्नातकोत्तर अध्ययन के समय भरे गए बांड के आधार पर बांड राशि जमा करने की बाध्यता रहेगी। यह भी कहा गया है कि बांड भरने वाले चिकित्सकों के विभागीय समीक्षा में अनुपस्थित पाए जाने के मामले में भी बांड राशि जमा कराने की कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को 31 अगस्त तक ऐसे चिकित्सकों को जॉइन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।



Source link