एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक ने खुद रची 61 लाख की लूट: छतरपुर में भाई समेत चार आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने 70 लाख की बरामदगी की – Chhatarpur (MP) News

एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक ने खुद रची 61 लाख की लूट:  छतरपुर में भाई समेत चार आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने 70 लाख की बरामदगी की – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर में एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक मनीष अहिरवार ने 61 लाख रुपए की लूट की साजिश रची। मनीष पर 53 लाख रुपए का कर्ज था। इंडिया वन एटीएम फ्रेंचाइजी से 17 लाख का विवाद भी चल रहा था।

.

मनीष ने अपने भाई पुष्पेंद्र के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई। घटना से एक दिन पहले महोबा स्थित एक्सिस बैंक से 61 लाख रुपए निकाले गए। इन्हें एटीएम में भरने ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी प्रदीप और रवि ने कार का पीछा किया। हथियार की नोक पर पैसों से भरा बैग लूट लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की थी।

लूट, चोरी और रेप के केस दर्ज पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मनीष कुमार अहिरवार, पुष्पेंद्र सिंह अहिरवार, प्रदीप अहिरवार और रवि अहिरवार शामिल हैं। आरोपियों से लूटी गई राशि 61 लाख रुपए, एक अवैध 315 बोर का कट्टा, पांच मोबाइल फोन, कार और बाइक बरामद की गई है। कुल बरामदगी की कीमत करीब 70 लाख रुपए है।

आरोपी प्रदीप अहिरवार पर पहले से लूट, चोरी और रेप के पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार मामले की विवेचना जारी है।

कट्‌टे की नोक पर 61 लाख रुपए ले उड़े थे बदमाश

घटना शुक्रवार को गौरिहार क्षेत्र की है। वैन के साथ मौजूद मनीष कुमार ने बताया कि वह महोबा का रहने वाला है। अपनी टीम के साथ कार (MP 16 CB 3167) से सरबई एटीएम में पैसे भरने जा रहा था। इसी दौरान चितहरी तिराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और कट्टे की नोक पर गाड़ी में रखे रुपए लेकर फरार हो गए।

ये मामला यूपी और एमपी बॉर्डर का है। बताया जा रहा है कि यूपी की किसी बैंक से कार में पैसे लेकर एमपी बॉर्डर पर ले जाया जा रहा था। पूरी खबर पढ़िए…



Source link