मटकी फोड़ने क्रेन पर अचानक चढ़ा ये शख्स, तोड़ने के बाद कूदा, गिरते ही पब्लिक ने…Video Viral

मटकी फोड़ने क्रेन पर अचानक चढ़ा ये शख्स, तोड़ने के बाद कूदा, गिरते ही पब्लिक ने…Video Viral


Last Updated:

Jabalpur Matki Fod Viral Video: सोशल मीडिया पर जबलपुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स क्रेन पर चढ़कर मटकी फोड़ रहा है. लेकिन, इसके लए उसको शाबासी नहीं, कुछ और मिला…

Jabalpur News: मध्य प्रदेश अजब है और सबसे गजब है! यह टैगलाइन संस्कारधानी जबलपुर पर भी फिट बैठती है. दरअसल जन्माष्टमी की धूम के बीच संस्कारधानी में जगह-जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. वहीं, जबलपुर एक वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो भी एक मटकी फोड़ कार्यक्रम का ही है, जिसमें एक शख्स मटकी फोड़ने के लिए क्रेन पर चढ़ गया.

वायरल वीडियो में एक शख्स मटकी फोड़ने अचानक क्रेन में चढ़ जाता है. फिर क्रेन से नीचे लटक कर झूलता है और मटकी फोड़कर नीचे गिर जाता है. यह नजारा देखकर मटकी फोड़ कार्यक्रम देख रहे हजारों लोग चौंक जाते हैं. फिर क्या बाद में पता चलता है जिस शख्स ने मटकी फोड़ी है, वह शराबी है. जो नशे में धुत था. इसके बाद नजदीक खड़े लोग शराबी की जमकर पिटाई कर देते हैं.

मटकी फोड़ जमीन में गिरा नशे में धुत 
दरअसल, वायरल वीडियो जबलपुर के मदन महल का है. यहां सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति और महाकाली परिवार के द्वारा विशाल मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम देर रात चल रहा था. जहां मटकी को क्रेन के माध्यम से लटकाया गया था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मटकी फोड़ रहा शराबी नशे में इतना धुत है कि सिर्फ पैंट पहने हुआ है, जो पहले चकमा देकर क्रेन में चढ़ जाता है. मटकी फोड़कर झूलता है. फिर जमीन में गिर जाता है.

यूजर्स लिख रहें… जबलपुर में कुछ भी हो सकता है!
वहीं, सोशल मीडिया में जबलपुर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें यूजर्स लिख रहे हैं कि जबलपुर में कुछ भी हो सकता है. संजय विश्वकर्मा कहते हैं, यही तो खूबी हमारे जबलपुर की है. दूसरे यूजर्स लिखते हैं, जबलपुर के युवाओं में जोश कम होने का कारण हमारे नगर के मुख्य अधिकारी को खुद मटकी फोड़ने आना पड़ा, जबकि एक यूजर्स लिखते हैं, इतिहास गवाह है एक बेवड़ा कुछ भी कर सकता है….

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

मटकी फोड़ने क्रेन पर चढ़ा ये शख्स, तोड़ने के बाद कूदा, गिरते ही पब्लिक ने…



Source link