MP कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल शुरू, जिला अध्यक्ष नहीं बनने वाले नेताओं के लिए जीतू पटवारी का ये ऑफर!

MP कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल शुरू, जिला अध्यक्ष नहीं बनने वाले नेताओं के लिए जीतू पटवारी का ये ऑफर!


Last Updated:

MP Congress Jila Adhyaksha List News: कांग्रेस की जिला अध्यक्षों की सूची पर कुछ जगहों के उठ रहे विरोध बीच वरिष्ठ नेताओं ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है. जानें…

MP कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल शुरू, जिला अध्यक्ष नहीं बनने वाले नेताओं को ऑफर!जीतू पटवारी का वायरल मैसेज.
Bhopal News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद से हंगामा शुरू हो गया था. अब उठ रहे सवालों के बीच वरिष्ठ नेताओं ने सफाई देने शुरू कर दी है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा, यह पूरी प्रक्रिया राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन सृजन के तहत की गई है. गुजरात में संगठन सृजन का पहला प्रयोग हुआ था. अब मध्य प्रदेश में भी इसी मॉडल को लागू किया गया है.

नई टीम बनती है तो विरोध स्वाभाविक…
शर्मा ने आगे कहा, वह रायसेन में पीसीसी की ओर से मौजूद थे. यह पूरा कार्यक्रम 2028 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है. जिला अध्यक्षों का चयन एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर हुआ है. बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए पीसी शर्मा ने पलटवार किया कि बीजेपी को पहले अपनी स्थिति देखनी चाहिए, क्योंकि वह अभी तक प्रदेश की कार्यकारिणी भी तय नहीं कर पाई है. यहां तक कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी निर्णय लेने में असमर्थ है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि नई टीम बनती है तो विरोध स्वाभाविक प्रक्रिया है.

जीतू पटवारी का बवाय भी वायरल
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद कई जगहों पर विरोध तेज हो गया है. इस बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, जिला अध्यक्ष नहीं बनने वाले नेताओं को आगे संगठन में एडजस्ट किया जाएगा. पटवारी ने कहा, कांग्रेस में हर कार्यकर्ता की अहम भूमिका है. सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी. जिला अध्यक्षों की सूची पर बवाल के बाद पार्टी अब असंतुष्ट नेताओं को साधने की कोशिश में है.

“राहुल गांधी ने की सर्जरी, 3 साल बाद बनेगी कांग्रेस सरकार”
वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नई सूची को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस की परीक्षा का दौर चल रहा है और राहुल गांधी ने एक सर्जन की तरह पार्टी में नई सर्जरी की है. तंखा ने अपील की कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी की बनाई नई टीम का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा, अब कांग्रेस में सबको बारी-बारी से मौका मिलेगा. तंखा ने दावा किया कि प्रदेश में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है और तीन साल बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल शुरू, जिला अध्यक्ष नहीं बनने वाले नेताओं को ऑफर!



Source link