मांगों को लेकर बीएमसी के सामने सड़क पर बैठीं छात्राएं।
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने सोमवार को नर्सिंग की छात्राओं ने मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया। वे नियुक्ति की मांग कर रही थीं। छात्राएं बीएमसी के गेट के सामने सड़क पर बैठी हैं। छात्राओं ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से दो साल पहले नर्सिं
.
नियुक्ति के नाम पर केवल आश्वासन मिल रहे बीएमसी के डीन, कलेक्टर, विधायक समेत अन्य जिम्मेदारों को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति दिलाने की मांग की। लेकिन उनकी तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला है। छात्राएं परेशान हो रही हैं। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। मजबूर होकर चक्काजाम करना पड़ा है।
30 छात्राएं नियुक्ति के लिए परेशान छात्रा सुहानी पांडे ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद से नियुक्ति के लिए परेशान हो रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम 30 छात्राएं हैं तो लगातार नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। नियुक्ति नहीं मिलने से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
हमारे पिता ने उधार पैसा लेकर पढ़ाया था। ताकि नौकरी लगने के बाद परिवार की स्थिति में सुधार आ सके। मगर पढ़ाई पूरी करने के बाद अब नियुक्ति नहीं मिल रही है। जिससे छात्राएं परेशान हैं। शासन और प्रशासन से मांग है कि जल्द हम सभी छात्राओं को नियुक्ति दिलाई जाए।
छात्राओं ने सड़क पर किया चक्काजाम।
खून से लिखा पीएम को पत्र प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने खून से प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखा। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए पहले खून निकाला और फिर कोरे कागज पर खून की मदद से लिखा प्रधानमंत्री जी हम बेटियों को परेशान बंद करो। ऐसे ही अन्य स्लोगन लिखे थे। छात्राओं ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन जारी रहेगा।