इस बार भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद यह पहली मल्टी-नेशन टी20 ट्रॉफी होगी. टीम में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वापसी हुई है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को चुना गया है. ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है.
अय्यर और जायसवाल को बाहर करना गलत
नैनीताल निवासी युवा क्रिकेटर जितेंद्र का कहना है कि टीम इंडिया अच्छा परफॉर्म कर रही है, लेकिन अय्यर और जायसवाल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, जायसवाल अच्छे ओपनर है तो वहीं अय्यर ने भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, उनके टीम से बाहर होने के कारण वो काफी निराश हैं, स्थानीय खिलाड़ी नीरज का कहना है कि टीम में जायसवाल को लेना चाहिए था, क्योंकि वो अभी फॉर्म में चल रहे हैं.
फिलहाल टीम काफी मजबूत है जो एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. स्थानीय खिलाड़ी धीरज कहते हैं कि टीम में जायसवाल जरूरी थे, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. वो भविष्य के अच्छे बल्लेबाजों में प्रमुख हैं, नैनीताल के युवा क्रिकेटर रोहित जोशी का कहना है कि शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी देना बीसीसीआई का अच्छा फैसला है, इस समय यशस्वी जैसवाल टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, वहीं अय्यर मिड ऑर्डर खेलते हैं, अय्यर ने घरेलू क्रिकेट और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं करके गलत किया है.