एशिया कप 2025: भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव को सौंपी कमान गिल बने उपकप्तान, क्या बोले खिलाड़ी?

एशिया कप 2025: भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव को सौंपी कमान गिल बने उपकप्तान, क्या बोले खिलाड़ी?


नैनीताल. टीम इंडिया का एशिया कप 2025 के लिए ऐलान कर दिया गया है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई (दुबई और अबूधाबी) में खेला जाएगा और इसका फॉर्मेट टी20 होगा.

इस बार भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद यह पहली मल्टी-नेशन टी20 ट्रॉफी होगी. टीम में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वापसी हुई है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को चुना गया है. ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है.

सबसे बड़ी चर्चा यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के टीम से बाहर रहने को लेकर रही. चयनकर्ताओं ने यशस्वी को पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है, जिसमें वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं. अगरकर ने कहा कि यशस्वी और अय्यर को बाहर होना उनकी गलती नहीं, बल्कि टीम संयोजन की वजह से हुआ है. वहीं एशिया कप की टीम को लेकर नैनीताल के खिलाड़ी काफी उत्साहित थे, जैसे ही टीम का चयन हुआ तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है

अय्यर और जायसवाल को बाहर करना गलत
नैनीताल निवासी युवा क्रिकेटर जितेंद्र का कहना है कि टीम इंडिया अच्छा परफॉर्म कर रही है, लेकिन अय्यर और जायसवाल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, जायसवाल अच्छे ओपनर है तो वहीं अय्यर ने भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, उनके टीम से बाहर होने के कारण वो काफी निराश हैं, स्थानीय खिलाड़ी नीरज का कहना है कि टीम में जायसवाल को लेना चाहिए था, क्योंकि वो अभी फॉर्म में चल रहे हैं.

शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था उनको उपकप्तान बनाए जाने का निर्णय अच्छा है. स्थानीय क्रिकेटर आशुतोष का कहना है कि इस समय टीम में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में टीम में जगह बनाना काफी कठिन है, जायसवाल को स्टैंडबाय में रखा गया है, जब टीम को जरूरत होगी उन्हें बुला लिया जाएगा.

फिलहाल टीम काफी मजबूत है जो एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. स्थानीय खिलाड़ी धीरज कहते हैं कि टीम में जायसवाल जरूरी थे, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. वो भविष्य के अच्छे बल्लेबाजों में प्रमुख हैं, नैनीताल के युवा क्रिकेटर रोहित जोशी का कहना है कि शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी देना बीसीसीआई का अच्छा फैसला है, इस समय यशस्वी जैसवाल टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, वहीं अय्यर मिड ऑर्डर खेलते हैं, अय्यर ने घरेलू क्रिकेट और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं करके गलत किया है.



Source link