राज्य सरकार के सख्त रुख के बाद तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है। आशंका थी कि सरकार सस्पेंड कर सकती है। सोमवार को अफसरों ने राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर मांगें रखीं।
.
इसके बाद देर रात हड़ताल रोकने का निर्णय लिया गया। मंगलवार से प्रदेशभर के 1100 से ज्यादा तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अफसर काम पर लौटेंगे। पिछले दो हफ्ते से न्यायिक और गैर न्यायिक कार्यों के विभाजन से नाराज अफसर हड़ताल पर थे। भोपाल में ही 6 हजार से ज्यादा केस पेंडिंग हो गए हैं। तीन दिन पहले संभाग आयुक्तों को निर्देश मिले थे कि काम पर न लौटने वालों को सस्पेंड करें। भोपाल की बैरागढ़, कोलार, एमपी नगर, शहर वृत्त, बैरसिया और टीटी नगर तहसीलों में यह व्यवस्था लागू की गई थी, जिसका विरोध हुआ।