Last Updated:
अपनी गेंदबाजी में गजब का कंट्रोल रखने वाले ताहिर की लेग स्पिन और गुगली बढ़ती उम्र के साथ और असरदार और धारदार होती चली गई. खेल के प्रति ताहिर का तजुर्बा उनको बेहतर गेंदबाज बनाता जा रहा है और वो प्रदर्शन के लिहा…और पढ़ें
46 साल की उम्र में इमरान ताहिर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपनी गेंदबाजी में गजब का कंट्रोल रखने वाले ताहिर की लेग स्पिन और गुगली बढ़ती उम्र के साथ और असरदार और धारदार होती चली गई. खेल के प्रति ताहिर का तजुर्बा उनको बेहतर गेंदबाज बनाता जा रहा है और वो प्रदर्शन के लिहाज से किसी भी युवा खिलाड़ी से कम नजर नहीं आते . ताहिर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी शानदार गेंदबाजी से साबित कर दिया. गयाना अमेजन वारियर्स के लिए खेलते हुए ताहिर ने 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
हवा में स्पिन और पिच से गेंदों को टर्न कराने में महारत रखने वाले इमरान ताहिर ने 46 साल की उम्र में तहलका मचा दिया. शनिवार को एंटिगा एंड बारबुडा फैलकंस के खिलाफ मैच में 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट झटके और बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड . ताहिर टी20 क्रिकेट के इतिहास में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. ताहिर ने ये कारनामा 46 साल और 148 दिन की उम्र में किया. इस दौरान ताहिर ने मलावी के कप्तान मोज्जम अली बैग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने सितंबर 2024 में कैमरून के खिलाफ 39 साल की उम्र में पांच विकेट लिए थे. ताहिर ने अपने करियर में 436 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 554 विकेट झटके हैं. इसके अलावा ताहिर ने 40 की उम्र के बाद से 200 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 266 विकेट चटकाए हैं.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना अमेजान वारियर्स और एंटीगा एंड बारबुडा फैलकंस के बीच शनिवार को मैच हुआ. इस मैच में वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी की. वारियर्स ने शाय होप के 54 गेंदों में 82 और शिमरोन हेटमायर के 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी की बदौलत 211 रन बनाए. 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैलकंस की टीम के पास ताहिर की धारधार गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था. ताहिर ने अपनी गेंदबाजी से फैलकंस की टीम को सिर्फ 128 रनों पर ही समेट दिया. गयाना की टीम ने ये मैच 83 रनों से जीत लिया. इमरान ताहिर इस वक्त उन गिने चुके गेंदबाजों में से हैं जो विश्व की हर लीग में ना सिर्फ शिरकत कर रहे है साथ ही बड़ा असर भी छोड़ रहे है.
.