मास्टरों ने बच्चों से कराया हम्मालों की तरह काम: मैहर के स्कूल में ढुलवाया बिल्डिंग मटेरियल, लोडिंग ऑटो में कराया लोड VIDEO – Maihar News

मास्टरों ने बच्चों से कराया हम्मालों की तरह काम:  मैहर के स्कूल में ढुलवाया बिल्डिंग मटेरियल, लोडिंग ऑटो में कराया लोड VIDEO – Maihar News



मैहर तहसील के ग्राम खैरा की प्राथमिक शाला में बच्चों से हम्मालों की तरह काम कराने का मामला सामने आया है। शिक्षकों ने स्कूली बच्चों से निर्माण सामग्री लोडिंग ऑटो में रखवाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ये स्कूल का ये सामान शिक्षकों ने अपने घर भेजा है

.

वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल परिसर में रखी सामग्री को बच्चों से उठवाया जा रहा है। यह काम शिक्षकों की मौजूदगी में हुआ।

शिक्षक हरकेश पयासी का कहना है कि दो महीने पहले उनका वाला से खैरा गांव की दूसरी स्कूल में तबादला हुआ है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है। उनका यह भी कहना है कि बच्चे अपनी मर्जी से सामान लोड कर रहे थे।



Source link