टूरिज्म कॉन्क्लेव 29 से, अतिथि और इंफ्लुएंसर शामिल होने के बाद देखेंगे शहर के पर्यटन स्थल – Gwalior News

टूरिज्म कॉन्क्लेव 29 से, अतिथि और इंफ्लुएंसर शामिल होने के बाद देखेंगे शहर के पर्यटन स्थल – Gwalior News


अंचल में पहली बार 29 अगस्त से होने वाली दो दिवसीय टूरिज्म रीजनल कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने वाले अतिथि और इंफ्लुएंसर को शहर के पर्यटन स्थल भी दिखाए जाएंगे। वे ग्वालियर के साथ दतिया, झांसी, ओरछा, चंदेरी, शिवपुरी की धरोहरों को देखनें जाएंगे। नगरीय क्षेत

.

निगम ने इसके लिए 7 नोडल अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, जेडओ सहित आईईसी टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कॉन्क्लेव के समापन पर 30 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आएंगे। वह पर्यटन से जुड़े उद्योगपतियों से एमओयू होंगे। 31 अगस्त और 1 सितंबर को देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले अतिथि और इंफ्लुएंजर को पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा।

पर्यटक यह स्थान देखेंगे

{ग्वालियर-दतिया-झांसी {ग्वालियर-दतिया-चंदेरी {बटेश्वर, तानसेन समाधि किला {ग्वालियर-शिवपुरी {ग्वालियर किला

जिन सड़कों से गुजरेंगे अतिथि उनका होगा मेंटेनेंस

गोले का मंदिर से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से गोले का मंदिर, बस स्टैंड से होटल तानसेन, गोले का मंदिर से पुरानी छावनी, बिरलानगर पुल से किलागेट, पड़ाव से हजीरा चौराहा, सूर्य नमस्कार से आकाशवाणी, तानसेन रेसीडेंसी से मोती तबेला, नदी गेट से उरवाई गेट, राजमाता चौराहा से कलेक्ट्रेट तिराहा, राजमाता चौराहा से चेतकपुरी, कलेक्ट्रेट तिराहा से अलापुर चौराहा, चेतकपुरी से विक्की फैक्ट्री चौराहा, विक्की फैक्ट्री से सिकरोदा आदि रोड का मेंटेनेंस होगा।



Source link