रीवा में काटे जाएंगे 150 घरों के नल कनेक्शन: बकायादारों को लेकर होगी कार्रवाई,आयुक्त बोले- नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं – Rewa News

रीवा में काटे जाएंगे 150 घरों के नल कनेक्शन:  बकायादारों को लेकर होगी कार्रवाई,आयुक्त बोले- नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं – Rewa News


अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन घरों पर भारी बकाया है, उनके कनेक्शन तुरंत काटे जाएं।

रीवा नगर निगम अब पानी के बकायादारों पर सख्ती करने जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं पर दो से ढाई लाख रुपए तक बकाया है, उनके पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे। इस श्रेणी में 150 से अधिक घर आ रहे हैं। निगम ने सभी को पहले ही नोटिस जारी कर दिए हैं और अब बिल चुकाने की

.

आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

यह फैसला नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने लिया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन घरों पर भारी बकाया है, उनके कनेक्शन तुरंत काटे जाएं। साथ ही उपभोक्ताओं से तुरंत बकाया राशि जमा कराने को कहा गया है।

विकास कार्यों में अटक रहा पैसा

नगर निगम का कहना है कि शहर में विकास कार्य तभी हो पाएंगे, जब बकायादार समय पर बिल का भुगतान करेंगे। आयुक्त पहले भी कई कड़े फैसले ले चुके हैं और यह कदम भी शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए उठाया गया है।

लगातार चेतावनी के बाद भी लापरवाही

आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा, “यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है, जो लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं और लगातार चेतावनी के बाद भी लापरवाही बरत रहे हैं।”



Source link