Last Updated:
Free IAS Coaching Sagar: सागर में एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान फ्री में एमपीएससी यूपीएससी बैंकिंग रेलवे की तैयारी करवा रहा है. इसमें प्रवेश लेने के लिए 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यहां पर इन परीक्षाओं को क्रैक कर…और पढ़ें
सागर शहर में स्टेशन रोड पर स्थित विचार समिति के ऊपर वाले फ्लोर में इस संस्थान को चलाया जा रहा है. जहां पर लाइब्रेरी की सुविधा भी दी गई है. केवल 100 रुपए के रजिस्ट्रेशन पर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं.इसको शुरू हुए करीब ढाई साल का समय हो गया है और यहां से 25 से अधिक स्टूडेंट एमपीपीएससी की परीक्षा में सेलेक्ट होकर डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार आबकारी सब इंस्पेक्टर इनकम टैक्स ऑफिसर और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में सिलेक्ट हो चुके हैं.
यहां शानदार फैसिलिटी के साथ लाइब्रेरी भी है जिसका भी लाभ उठा सकते हैं. अनुभवी और mppsc upsc क्रैक करने वाले लोग टीचिंग करते है.