Last Updated:
Indore Shradha Tiwari Missing Case: इंदौर की श्रद्धा तिवारी मिसिंग मिस्ट्री में नया मोड़ आ गया है. पुलिस पूछताछ में लव अफेयर का मामला सामने आया है. जानें सब…
श्रद्धा तिवारी मिसिंग केस. Indore News: इंदौर के बहुचर्चित आयुषी उर्फ श्रद्धा तिवारी गुमशुदगी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस जांच में पता चला कि श्रद्धा का सार्थक नाम के एक युवक से अफेयर चल रहा था, जिसने इस मिस्ट्री को नया मोड़ दे दिया है. एमआईजी थाने में चल रही पूछताछ से खुलासा हुआ कि सार्थक कुछ दिनों पहले श्रद्धा के घर आया था. इसकी जानकारी मकान मालिक ने श्रद्धा के परिजनों को दी थी, जिसके बाद परिवार में विवाद हुआ.
एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि श्रद्धा के माता-पिता को सार्थक के बारे में पता चलने पर उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया था. इसी बात से नाराज होकर श्रद्धा घर छोड़कर चली गई. सिंह के मुताबिक, परिवार में इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई थी. सार्थक से पूछताछ में उसने कहा कि पहले श्रद्धा से बात होती थी, लेकिन बहुत दिन पहले ही संपर्क टूट चुका है. पुलिस ने श्रद्धा के दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला.
परिवार ने बेटी के अपहरण की आशंका जताई थी, लेकिन थाना प्रभारी ने इससे इनकार किया. उन्होंने कहा, “यह अपहरण का मामला नहीं लगता. श्रद्धा संभवतः इंदौर में ही कहीं छिपी हुई है, क्योंकि उसके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं.” पुलिस ने श्रद्धा का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला, जिसमें से बड़ा क्लू मिला है. इससे जांच की दिशा बदल सकती है.
सीडीआर से मिले अहम सुराग
सीबी सिंह के अनुसार, “हमारी जांच जारी है. सीडीआर से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जो हमें श्रद्धा तक पहुंचा सकती है. परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं, हम जल्द ही उसे ढूंढ लेंगे.” वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के कारण घरेलू विवाद हुआ, जो गुमशुदगी की वजह बना. श्रद्धा की तलाश में टीमें लगी हुई हैं. यदि कोई जानकारी हो, तो एमआईजी थाने से संपर्क करें.