Bhopal news: MP का भोपाल शहर अपने अजीबोगरीब इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स के लिए चर्चा में है. 90 डिग्री ब्रिज और Z शेप ब्रिज के बाद अब बैरागढ़ क्षेत्र की सीसी सड़क पर एक नया कारनामा सामने आया है. यहां पूरी सड़क बना दी गई, लेकिन बीच में हैंडपंप को छोड़ दिया गया. सड़क से गुजरने वाले लोग अब हादसे के डर में रहते हैं, क्योंकि रात में स्ट्रीट लाइट न होने से हैंडपंप दिखाई नहीं देता.
Source link
हे भगवान… ये कैसी सड़की है? देखकर लोगों ने पकड़ लिया माथा
