ग्वालियर स्टेशन पर बिजली के तारों में आतिशबाजी जैसी चिंगारी: तीन मिनट तक निकलती रहीं चिंगारियां; शॉर्ट सर्किट से अफरा-तफरी का माहौल – Gwalior News

ग्वालियर स्टेशन पर बिजली के तारों में आतिशबाजी जैसी चिंगारी:  तीन मिनट तक निकलती रहीं चिंगारियां; शॉर्ट सर्किट से अफरा-तफरी का माहौल – Gwalior News


ग्वालियर में सोमवार को रेलवे स्टेशन पर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। करीब तीन मिनट तक तारों से चिंगारी निकलती रही और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। तारों से चिंगारी निकलते देख रेलवे का अमला हरकत में आया और सबसे पहले बिजली सप्लाई बंद

.

इसके बाद बिजली की लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया था। घटना सोमवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर हुई थी। राहत की बात यह है कि हादसे के दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। पर पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर करीब तीन मिनट तक तारों से चिंगारी निकलती रही।

तारों से निकली आतिशबाजी की तरह चिंगारी

अभी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पुनर्निमाण का काम चल रहा है। स्टेशन की बिल्डिंग को हेरिटेज लुक के साथ तैयार किया जा रहा है। जिससे यह देश के चुनिंदा स्टेशन में शुमार हो सके। इसी के चलते काम चल रहा है। सोमवार शाम को प्लेटफार्म नंबर-2 पर जब झांसी से आगरा के लिए ट्रेन आने वाली थी। तभी अचानक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हाे गया। तार आपस में टकराने से तारों से आतिशबाजी की तरह चिंगारी निकलने लगीं। जिस पर आसपास ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

बिजली सप्लाई बंद कराकर दुरुस्त की लाइन

बिजली के तारों से चिंगारी निकलते देख रेलवे का अमला वहां पहुंचा और तत्काल वायरलेस पर सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई गई। इसके बाद रेलवे की टीम ने बिजली कनेक्शन को दुरुस्त किया। जिसके बाद सप्लाई फिर चालू कर दी गई।



Source link