नीमच में गणेश पंडाल में फिल्मी गानों पर डांस: आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए गाने पर लगाए ठुमके – Neemuch News

नीमच में गणेश पंडाल में फिल्मी गानों पर डांस:  आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए गाने पर लगाए ठुमके – Neemuch News


नीमच जिले के मनासा नगर में गणेश उत्सव के दौरान धार्मिक आयोजन की आड़ में फिल्मी गानों पर डांस का मामला सामने आया है। जागृति युवा मंडल मनासा के 31 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर चार से पांच महिला डांसर ने मंच पर नृत्य किया।

.

कार्यक्रम का वीडियो 2 सितंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें डांसर ‘तुमसे मिलने के बाद दिलबर’ और ‘आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए’ जैसे गानों पर नृत्य करती दिख रही हैं। आयोजक समिति के अध्यक्ष भाजपा से पार्षद हैं। समिति में दो अन्य भाजपा पार्षद और एक-दो कांग्रेस के सदस्य भी शामिल हैं।

फिल्मी गानों पर डांसर ने नृत्य किया है।

विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की है। समिति अध्यक्ष लालचंद्र राठौर ने इसे बच्चों की गलती बताते हुए पछतावा व्यक्त किया है।

गणेश पंडाल की आयोजक समिति।

गणेश पंडाल की आयोजक समिति।

मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कार्यक्रम की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां नगर की छवि को धूमिल करती हैं और विधानसभा की बदनामी का कारण बनती हैं। विधायक ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को समझाने का आश्वासन दिया है।



Source link