जोकोविच 14वीं बार US ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे: जिमी कोनर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की, अब अल्काराज से होगा सामना

जोकोविच 14वीं बार US ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे:  जिमी कोनर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की, अब अल्काराज से होगा सामना


  • Hindi News
  • Sports
  • US Open 2025 Semi Finals Update; Novak Djokovic Vs Carlos Alcaraz | Tennis

स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच US ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गए है। उन्होंने मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराया।

यह उनका 14वां US ओपन सेमीफाइनल है। उन्होंने इस जीत के साथ जिमी कोनर्स के सबसे ज्यादा 14 बार US ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

वहीं, स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। जहां उनका सामना जोकोविच से होगा।

जोकोविच (बाएं) ने टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराया।

जोकोविच (बाएं) ने टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराया।

जोकोविच ने बेटी तारा के लिए डांस किया जोकोविच का यह कुल 53वां ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है। फ्रिट्ज के खिलाफ उनका अब तक का रिकॉर्ड 11-0 का हो गया है। मैच के दौरान उन्होंने दर्शकों की ओर से शोरगुल पर नाराजगी जताई, लेकिन अपनी लय बनाए रखी। जीत के बाद जोकोविच ने अपनी बेटी तारा के आठवें जन्मदिन पर खास अंदाज में डांस किया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना स्पेन के युवा स्टार अल्कराज से होगा।

अल्कराज ने लेहेका को सीधे सेटों में हराया अल्कराज ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चेक खिलाड़ी जिरी लेहेका को सीधे सेटों में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने लेहेका को 6-4, 6-2, 6-4 से हराया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक कोई सेट नहीं गंवाया है।

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

सबालेंका को वॉकओवर मिला आर्यना सबालेंका को विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में मार्केटा वोंद्रौसोवा के खिलाफ वॉकओवर मिला। 2023 विंबलडन चैंपियन वोंद्रौसोवा को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिससे वो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नहीं उतर सकीं। अब सबालेंका का सामना सेमीफाइनल में चौथी सीड जेसिका पेगुला से होगा।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता लीड्स वनडे:इंग्लैंड 131 रन पर ऑलआउट

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link