Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
सुबह करीब 11 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी पहुंचे. यहां राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने उन शिक्षकों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने काम और समर्पण से शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है.
इसी मौके पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के लिए भी बड़ा तोहफ़ा दिया. उन्होंने बच्चों को गणवेश के लिए राशि का अंतरण किया ताकि कोई भी छात्र-छात्रा बिना यूनिफॉर्म के स्कूल जाने को मजबूर न हो.
September 5, 2025 07:23 IST
आज BJP की अहम बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़ा पर चर्चा
आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल मध्य प्रदेश में आएंगे और भाजपा मुख्यालय में एक अहम बैठक लेंगे. इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल सहित अन्य नेता भी शामिल होंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़ा पर चर्चा करना है. इस दौरान पीएम के स्वदेशी संदेश पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच यह बैठक संभावित रूप से आगामी रणनीतियों और पार्टी की नीतियों पर महत्वपूर्ण चर्चा करेगी. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवाड़े को सफल बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा होगी.