MP Live News Today: आज लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, रात 11:42 पर दिखेगा सबसे बड़ा नज़ारा

MP Live News Today: आज लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, रात 11:42 पर दिखेगा सबसे बड़ा नज़ारा


Last Updated:

MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP Live News 07 September 2025: आज, 7 सितंबर 2025 को, साल का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो पितृपक्ष की शुरुआत के साथ एक दुर्लभ संयोग बनाएगा. ग्रहण रात 9:58 बजे शुरू होगा और रात 1:26 बजे समाप्त होगा. रात 11:42 बजे पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. सूतक काल दोपहर 12:57 बजे से शुरू होगा. यह खगोलीय घटना भारत में दिखाई देगी, और इसका धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व भी है. ग्रहण के दौरान कुछ धार्मिक कार्यों से बचने की सलाह दी जाती है. यह एक महत्वपूर्ण खगोलीय और आध्यात्मिक अवसर है.

September 7, 2025 07:43 IST

CM मोहन यादव का रीवा-मऊगंज दौरा आज, बहुती जलप्रपात से लेकर बड़े लोकार्पण तक जानिए पूरा शेड्यूल

7 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा और मऊगंज के दौरे पर रहेंगे. वे बहुती जलप्रपात का भ्रमण करेंगे और देवतालाब में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. दौरा सुबह भोपाल से शुरू होकर शाम तक चलेगा.

homemadhya-pradesh

MP Live: आज लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, रात 11:42 पर दिखेगा बड़ा नज़ारा



Source link