देवास में आज मौसम साफ, 30 इंच बारिश दर्ज: पिछले साल से 6 इंच कम गिरा पानी; सोयाबीन पकने की कगार पर – Dewas News

देवास में आज मौसम साफ, 30 इंच बारिश दर्ज:  पिछले साल से 6 इंच कम गिरा पानी; सोयाबीन पकने की कगार पर – Dewas News


देवास में पिछले दो दिनों से मौसम पूरी तरह साफ है। सोमवार की सुबह से धूप खिली हुई है। हालांकि हवाएं चल रही हैं। इस मानसून सीजन में अब तक 30 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 6 इंच कम है। पिछले साल इसी समय 36 इंच बारिश हो चुकी थ

.

दो दिन पहले हुई तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए थे। इससे शहर और आसपास के जलाशयों में पानी भर गया। इससे पहले बड़े जलाशय खाली पड़े थे। औसत बारिश के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अभी 10 इंच और बारिश की जरूरत है।

सोयाबीन की फसल पकने की कगार पर किसानों के मुताबिक, वर्तमान मौसम फसलों के लिए अनुकूल है। ज्यादातर क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल पकने की कगार पर है। जल्दी पकने वाला सोयाबीन कुछ दिनों में तैयार हो जाएगा। देर से पकने वाला सोयाबीन अभी हरा है और उसमें दाना बनने की प्रक्रिया जारी है। कुछ क्षेत्रों में इल्लियों का प्रकोप देखा जा रहा है। किसान इससे बचाव के लिए कीटनाशकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल फसलों की स्थिति सामान्य है।

देर से पकने वाला सोयाबीन अभी हरा है और उसमें दाना बनने की प्रक्रिया जारी है।



Source link