भारत की ओमान पर रोमांचक जीत, हासिल किया नेशन्स कप में तीसरा स्थान

भारत की ओमान पर रोमांचक जीत, हासिल किया नेशन्स कप में तीसरा स्थान


Last Updated:

भारतीय फुटबॉल टीम ने CAFA Nations Cup में ओमान को पहली बार हराकर तीसरा स्थान जीता. गुरप्रीत सिंह संधू ने निर्णायक पेनल्टी रोककर जीत दिलाई.

भारत नेशन्स कप में ओमान को रोमांचक मुकाबले में हराया
नई दिल्ली. सीएएफए नेशन्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर तमाम फुटबॉल फैंस को खुशी का पल दिया. भले टीम ने खिताब नहीं जीता हो लेकिन उसने फैंस को निराश नहीं किया. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने सोमवार को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में ओमान के खिलाफ जीत हासिल की. टीम ने विरोधी को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हराया और टूर्नामेंट को तीसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया. यह पहला मौका है जब भारत ने ओमान के खिलाफ किसी मुकाबले में जीत हासिल की है.

भारतीय टीम सीएएफए नेशन्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीतने की दौड़ से भले ही बाहर हो गई लेकिन शानदार याद के साथ विदाई ली. भारत ने तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में उस ओमान की टीम को हराया जिससे इससे पहले कभी भी कोई मुकाबला नहीं जीता था. भारतीय पुरुष टीम के लिए यह पहला मौका था जब किसी इंटरनेशनल फुटबॉल मैच में ओमान को हराया.



Source link