Last Updated:
भारतीय फुटबॉल टीम ने CAFA Nations Cup में ओमान को पहली बार हराकर तीसरा स्थान जीता. गुरप्रीत सिंह संधू ने निर्णायक पेनल्टी रोककर जीत दिलाई.
भारतीय टीम सीएएफए नेशन्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीतने की दौड़ से भले ही बाहर हो गई लेकिन शानदार याद के साथ विदाई ली. भारत ने तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में उस ओमान की टीम को हराया जिससे इससे पहले कभी भी कोई मुकाबला नहीं जीता था. भारतीय पुरुष टीम के लिए यह पहला मौका था जब किसी इंटरनेशनल फुटबॉल मैच में ओमान को हराया.
Remember the name Gurpreet Singh Sandhu💪🏻