चोरी के शक में युवक की पिटाई का मामला: पिता और दो बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल – Satna News

चोरी के शक में युवक की पिटाई का मामला:  पिता और दो बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल – Satna News



सतना शहर के स्टेशन रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े मारपीट की घटना ने लोगों को चौंका दिया। यहां चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। मामला तब और गंभीर हो गया जब बीच-बचाव करने आए एक राहगीर पर भी हमला कर दिया गया। घटना का वीडियो दुकानदारों ने बना

.

3 आरोपी गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में 67 वर्षीय मनोहर विश्वकर्मा और उनके दो बेटे हर्ष (34) व गोलू (28) शामिल हैं। तीनों प्रेमविहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। सोमवार को ये लोग स्टेशन रोड पर एक युवक को चोरी के शक में पीट रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे पंजाबी कॉलोनी निवासी भोला सोनी ने युवक को बचाने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने भोला सोनी को भी नहीं छोड़ा और उन पर भी हमला कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो घटना के दौरान आसपास मौजूद दुकानदारों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। सिटी कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि भोला सोनी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बीएनएस की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। मंगलवार को कोर्ट में पेश किए जाने पर तीनों को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।



Source link