लहार में खाद वितरण पर हंगामे के बाद सुधार: दो दिन में 500 किसानों को मिला यूरिया, अब DAP और APS बंटेगा – Bhind News

लहार में खाद वितरण पर हंगामे के बाद सुधार:  दो दिन में 500 किसानों को मिला यूरिया, अब DAP और APS बंटेगा – Bhind News



किसानों पर होने वाले लाठीचार्ज के बाद लहार तहसीलदार दीपक शुक्ला ने व्यवस्था संभाली। दिनभर किसानों को बांटे टोकन।

भिंड के लहार में सोमवार को खाद वितरण के दौरान हुई अव्यवस्था और लाठीचार्ज के बाद अब हालात सुधर गए हैं। तहसीलदार की देखरेख में व्यवस्था संभाली गई और प्रशासनिक रिकॉर्ड के मुताबिक दो दिन में 500 से ज्यादा किसानों को यूरिया का वितरण किया गया। हालांकि कई क

.

लहार मार्कफेड वृहत्ताकार संस्था पर सोमवार और मंगलवार को यूरिया का वितरण हुआ। अब बुधवार और गुरुवार को लहार व दबोह गोदाम पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक DAP और APS खाद का वितरण किया जाएगा।

निरीक्षण में मिला पर्याप्त स्टॉक

तहसीलदार दीपक शुक्ला और कृषि अधिकारी ए.के. शाक्य ने डबल लॉक गोदाम का औचक निरीक्षण किया। यहां शासन से भेजी गई 1200 बोरी NPK, 1200 बोरी DAP और 600 बोरी SSP सुरक्षित मिलीं। मंगलवार को ही 80 मीट्रिक टन DAP, 90 मीट्रिक टन APS और 30 मीट्रिक टन SSP खाद भी प्राप्त हुई है।

प्रशासन का दावा- कमी नहीं, सबको मिलेगा खाद

एसडीएम विजय यादव ने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है, शासन लगातार रैक भेज रहा है। कृषि अधिकारी ए.के. शाक्य ने बताया कि खरीफ फसलों की बुवाई पूरी हो चुकी है और खाद भी लग चुका है। रबी सीजन के लिए पर्याप्त समय और स्टॉक मौजूद है। किसानों से अपील है कि धैर्य रखें और प्रशासन का सहयोग करें।



Source link