Last Updated:
कुलदीप यादव ने एशिया कप के अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. इस चाइनामैन गेंदबान ने अपने एक ओवर में 3 विकेट लेकर यूएई को झटके पर झटका दिया. उन्होंने एक साल बाद टी20 टीम में वापसी करते हुए 4 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.इस दौरान कुलदीप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं.उन्होंने आर अश्विन को पीछे छोड़ा.
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एक साल बाद टी20 टीम में वापसी को यादगार बना दिया. उन्होंने एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. कुलदीप ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया. कुलदीप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं.

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में अपने 2.1 ओवर में 7 रन खर्च कर 4 विकेट लिए. कुलदीप ने इसके साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 73 पर पहुंचा दिया है. स्टार गेंदबाज कुलदीप ने 41 मुकाबलों में यह मुकाम हासिल किया है. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 17 रन देकर 5 विकेट है जबकि मैच में वह दो बार पंजा खोल चुके हैं वहीं दो बार चार विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 72 विकेट लिए हैं. अश्विन की बेस्ट गेंदबाजी 8 रन देकर 4 विकेट है. हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अश्विन ने टी20 मैचों में दो बार चार विकेट हॉल अपने नाम किए हैं . कुलदीप अब अश्विन को पीछे छोड़ चुके हैं.कुलदीप दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि अश्विन तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) शीर्ष पर हैं. चहल ने 80 टी20 मैचों में 96 विकेट चटकाए हैं.उनकी बेस्ट गेंदबाजी 25 रन खर्च कर 6 विकेट हैं.वह मैच में एक बार 5 विकेट और दो बार चार विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं.

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में 72 विकेट लिए हैं. अक्षर ने 72 मैचों में ये शिकार किए हैं. एक मैच में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 9 रन देकर 3 विकेट है. टीम इंडिया में बापू के नाम से विख्यात अक्षर ने 7.26 की इकॉनोमी से विकेट चटकाए हैं.

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 42 टी20 मैचों में 61 विकेट लिए हैं. बिश्नोई टी20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स में पांचवें नंबर पर हैं जिन्होंने दो बार मैच में 4 विकेट चटकाए हैं. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 13 रन खर्च कर चार विकेट है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पहले नंबर पर हैं.अर्शदीप ने 63 मैचों में 99 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के इस पेसर ने 2 बार मैच में चार विकेट हाल लिए हैं वहीं उनकी बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट है.