पनागर के स्कूल में संदिग्ध महिला पकड़ी: बच्चों से जेवर चोरी का शक, पुलिस कर रही पूछताछ – Jabalpur News

पनागर के स्कूल में संदिग्ध महिला पकड़ी:  बच्चों से जेवर चोरी का शक, पुलिस कर रही पूछताछ – Jabalpur News


महिला को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है।

पनागर के एक निजी स्कूल में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया है। स्कूल प्रबंधन ने महिला को घूमते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

.

पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। संदेह है कि यह महिला बच्चों से गहने चोरी करने वाले किसी गिरोह की सदस्य हो सकती है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

यह घटना पनागर स्थित सरस्वती स्कूल में सुबह 11 बजे हुई। स्कूल के स्टाफ ने एक अज्ञात महिला को स्कूल परिसर में संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा। स्टाफ को शक होने पर उन्होंने महिला को रोका और उससे पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।

इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पनागर थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम स्कूल पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। हालांकि, पुलिस पूछताछ में कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है।

टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया

स्कूल प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि महिला अपने हाथ में ब्लेड लेकर बच्चों को डरा रही थी और उन्हें धमकाकर उनके पहने हुए गहने उतरवा लेती थी। हालांकि, पुलिस को महिला की तलाशी में कोई ब्लेड नहीं मिला है। यह भी बताया है कि शहर के अन्य स्कूलों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें ऐसी ही एक महिला वारदात को अंजाम देकर फरार हो गई थी।

QuoteImage

अन्य स्कूल के आसपास भी घूमते देखा गया पुलिस को आशंका है कि यह महिला चोरी के उद्देश्य से स्कूल में घुसी थी। टीआई ने बताया कि महिला पनागर की ही रहने वाली है और अन्य स्कूलों के आसपास भी उसे घूमते हुए देखा गया है।

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और महिला के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इस महिला से पूछताछ के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं।



Source link