सांसद भारती पारधी ने सेवा पखवाड़ा की बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।
बालाघाट में प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन यानी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। सांसद भारती पारधी ने इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक ली। इस संबंध में बैठक लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।
.
कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि जिला स्तर पर गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया जा रहा है। सभी एसडीएम विकासखंड स्तर पर कार्यक्रमों का कैलेंडर बनाएंगे।
पखवाड़े में रक्तदान शिविर, 21 सितंबर को नमो मैराथन
पखवाड़े में स्वास्थ्य विभाग रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। 21 सितंबर को आत्मनिर्भर विकसित भारत के तहत नमो मैराथन होगी। 25 सितंबर को ‘एक पेड़ और एक बगिया मां के नाम’ कार्यक्रम में पौधरोपण किया जाएगा। 27 सितंबर को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण शिविर लगेगा।
विकासखंड स्तर पर स्व-सहायता समूहों, बुनकरों और कारीगरों द्वारा निर्मित स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 2 अक्टूबर को नमो पार्क और नमो उपवन में पर्यावरण संरक्षण कार्य शुरू होंगे।
इसी दौरान, छत्तीसगढ़ में अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बालाघाट से राहत सामग्री के दो ट्रक रायपुर भेजे गए। सांसद पारधी ने इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री में बर्तन, कपड़े, चादर, कंबल और राशन सामग्री शामिल है।
देखिए इस कार्यक्रम की 2 तस्वीरें…
बालाघाट से राहत सामग्री ट्रक रायपुर के लिए रवाना, सांसद ने दिखाई हरी झंडी।

बैठक में कार्यक्रमों गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया।