विदिशा में 21 सितंबर को होगी नमो मैराथन: सेवा पखवाड़े में होंगी कई गतिविधियां; डीईओ बोले- यह सामाजिक सरोकार से जुड़ने का अवसर – Vidisha News

विदिशा में 21 सितंबर को होगी नमो मैराथन:  सेवा पखवाड़े में होंगी कई गतिविधियां; डीईओ बोले- यह सामाजिक सरोकार से जुड़ने का अवसर – Vidisha News



विदिशा जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी एसपी जाटव ने बताया कि इस दौरान जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्

.

21 सितंबर को नमो मैराथन

अभियान के प्रमुख आकर्षणों में से एक नमो मैराथन का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा, जिसकी थीम “आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत” रखी गई है। आयोजन की तैयारी के लिए जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक स्कूल में भी अलग-अलग नोडल अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगे।

17 से 27 सितंबर तक होगी प्रतियाेगिता

17 से 27 सितंबर के बीच जिले के सभी विद्यालयों में चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, स्लोगन लेखन और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर भी कई कार्यक्रम होंगे, जिनमें योग अभ्यास, स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता चर्चा, संतुलित आहार चार्ट और स्वच्छता प्रतिज्ञा जैसे आयोजन शामिल हैं।

30 सितंबर और 1 अक्टूबर को ‘लोकल फॉर वोकल’ थीम पर आधारित गतिविधियां आयोजित होंगी, जिनमें स्थानीय उत्पादों और शिल्प को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 2 अक्टूबर को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के साथ किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर पौधारोपण करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों से इन गतिविधियों में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देगा, बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़ने का भी अवसर प्रदान करेगा।



Source link