भूकंप में क्षतिग्रस्त कलेक्टर कार्यालय में बचाव का मॉक-ड्रिल: एनडीआरएफ की आपदा प्रबंधन टीम ने बचान अभियान चलाकर दिखाया – Sehore News

भूकंप में क्षतिग्रस्त कलेक्टर कार्यालय में बचाव का मॉक-ड्रिल:  एनडीआरएफ की आपदा प्रबंधन टीम ने बचान अभियान चलाकर दिखाया – Sehore News


सीहोर में एनडीआरएफ-11 की टीम ने आज एक प्रभावशाली मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान भूकंप की स्थिति में बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया गया। ड्रिल में दिखाया गया कि कैसे भूकंप के कारण कलेक्टर कार्यालय की इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

.

एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने मलबे में फंसे लोगों को निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं सक्रिय की गईं।

मॉक ड्रिल का नेतृत्व एनडीआरएफ-11 के कमांडर सिकंदर ने किया। कलेक्टर बालागुरू के. ने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कार्यवाही की निगरानी की। प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सक्रिय रहीं।

कार्यक्रम में शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा के समय सावधानी और सतर्कता से अपनी और दूसरों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एडवायजरी का पालन करने की सलाह दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह और संयुक्त कलेक्टर रविंद्र परमार भी उपस्थित थे।



Source link