Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
यह पर्व सिर्फ एक उत्सव नहीं होगा, बल्कि सेवाभाव और सामाजिक बदलाव का बड़ा अभियान बनेगा. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर तरह-तरह की गतिविधियां होंगी. सबसे खास बात यह है कि हर कार्यक्रम का केन्द्र “सेवा” और “आत्मनिर्भर भारत” की सोच होगी.
आदि सेवा पर्व में “ट्राईबल विलेज विज़न-2030” की नींव रखी जाएगी. यानी आने वाले सालों में जनजातीय इलाकों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के नए अवसर देने की दिशा में ठोस रोडमैप तैयार होगा.
तैयार हो रही है बड़ी टीम, 3 लाख से ज्यादा चेंज लीडर्स
इस अभियान के लिए प्रदेशभर में बड़ी तैयारियां की गई हैं. “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत अलग-अलग स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स बनाए जा रहे हैं.
September 16, 2025 07:26 IST
राजधानी के हाट बाजार में आज से स्वदेशी मेला आयोजित
राजधानी के हाट बाजार में आज से स्वदेशी मेला आयोजित हो रहा है. यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया है. मेले का शुभारंभ सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
September 16, 2025 07:25 IST
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज विभिन्न विभागों की करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज विभिन्न विभागों की बैठकें करेंगे. सुबह 11 बजे वे भोपाल हाट मेले में एमपी नगर पहुंचेंगे. वहां वे स्वदेशी मेले का उद्घाटन करेंगे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में स्वदेशी व्यंजन, पारंपरिक खानपान, स्थानीय शिल्पकला, साज-सज्जा की वस्तुएं, हाथ से बने वस्त्र, जैविक उत्पाद और हर्बल सामग्री जैसे उत्पाद उपलब्ध होंगे. दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय पहुंचेंगे और वन विभाग की बैठक लेंगे. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे खनिज विभाग की बैठक में शामिल होंगे.