ओमान के खिलाफ टूटेगा जडेजा का रिकॉर्ड! पेसर बनने आए स्पिनर के पास मौका

ओमान के खिलाफ टूटेगा जडेजा का रिकॉर्ड! पेसर बनने आए स्पिनर के पास मौका


Last Updated:

India vs Oman T20I: एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव ने 7 विकेट लेकर इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ाए हैं. ओमान के खिलाफ मैच में वे रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. कुलदीप इस वक्‍त पूरी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

ओमान के खिलाफ टूटेगा जडेजा का रिकॉर्ड! पेसर बनने आए स्पिनर के पास मौकाओमान के खिलाफ रचेंगे इतिहास.
नई दिल्‍ली. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव आग उगलते अंदाज में नजर आ रहे हैं. अब तक खेले गए दो मुकाबलों में कुलदीप यादव ने 7 विकेट झटके हैं. अब शुक्रवार को ओमान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके पास नया इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में कुलदीप भारत के एशिया कप इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं. कुलदीप यादव ने क्रिकेट खेलना शुरू करते वक्‍त एक पेसर बनने का सपना देखा था. कुलदीप ने जहीर खान को अपना रोल-मॉडल भी बना लिया था. उनके कोच कपिल पांडे की बात मानते हुए उन्‍होंने स्पिन गेंदबाजी की ओर रुख किया.

चार विकेट दूर कुलदीप
कुलदीप के नाम इस समय 13 मुकाबलों में कुल 26 विकेट दर्ज हैं. रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ 4 विकेटों की दरकार है. फिलहाल यह रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम है, जिन्होंने एशिया कप (वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट) में 26 मैच खेलकर 29 विकेट झटके थे. जडेजा ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब कुलदीप के पास उनके इस आंकड़े को पीछे छोड़कर नंबर-1 बनने का सुनहरा अवसर है.

भारत के लिए एशिया कप में सबसे ज्‍यादा विकेट

खिलाड़ी ODI मैच ODI विकेट T20I मैच T20I विकेट कुल विकेट
रवींद्र जडेजा 20 25 6 4 29
कुलदीप यादव 11 19 2 7 26
इरफान पठान 12 22 22
भुवनेश्वर कुमार 9 9 6 13 22
जसप्रीत बुमराह 8 12 7 9 21
रविचंद्रन अश्विन 7 14 6 6 20
हार्दिक पंड्या 6 6 10 12 18
सचिन तेंदुलकर 23 17 17

अगर एशिया कप के समग्र आंकड़े पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा के नाम हैं. मलिंगा ने 15 मैचों में 33 विकेट झटके थे. कुलदीप को मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 8 और विकेटों की जरूरत होगी. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह नामुमकिन भी नहीं लगता.

टी20 फॉर्मेट की बात करें तो कुलदीप ने इस एशिया कप में अब तक दो मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत की ओर से टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार (13 विकेट, 6 मैच) के नाम है. उनके बाद हार्दिक पंड्या (12 विकेट, 10 मैच) और जसप्रीत बुमराह (9 विकेट, 7 मैच) आते हैं. इस लिहाज से कुलदीप भी तेज़ी से इस सूची में ऊपर बढ़ते जा रहे हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

ओमान के खिलाफ टूटेगा जडेजा का रिकॉर्ड! पेसर बनने आए स्पिनर के पास मौका



Source link