कांग्रेस प्रत्याशी बोले-मंत्री के बंगले से हो रही खाद ब्लैक: राहुल भदौरिया का आरोप- स्पेशल मशीन लगाकर BJP कार्यकर्ताओं को पर्ची दी जा रही – Bhind News

कांग्रेस प्रत्याशी बोले-मंत्री के बंगले से हो रही खाद ब्लैक:  राहुल भदौरिया का आरोप- स्पेशल मशीन लगाकर BJP कार्यकर्ताओं को पर्ची दी जा रही – Bhind News



मंच से कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया ने आरोप लगाया। दूसरे चित्र में मंत्री के बंगले की भीड़ का फोटो। तीसरा फोटो मंत्री शुक्ला।

भिंड में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राहुल भदौरिया ने प्रदेश सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं मेहगांव विधायक राकेश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भदौरिया ने दावा किया कि मंत्री के बंगले से खाद की बोरियां की पर्चियां ब्लैक की जा रही हैं। इस काम के ल

.

मेहगांव विधानसभा में कांग्रेस के नवनियुक्त ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल की पहली बैठक में भदौरिया ने मंच से कहा कि किसान खाद के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर लाठियां खा रहे हैं, जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं को बंगले पर बुलाकर दो की जगह 20-20 बोरियां की पर्चियां दी जा रही हैं।

यही खाद बाद में ब्लैक में ऊंचे दामों पर बेची जा रही है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को जोरशोर से उठाने का भी आह्वान किया।

कांग्रेस नेता भदौरिया द्वारा लगाए गए आरोपों के साथ उन्होंने कुछ फोटो भी जारी किए हैं, जो मंत्री के बंगले के बताए जा रहे हैं और यहां पर लोगों की भीड़ है। उन्हें खाद के लिए एकत्रित होने की बात कही जा रही है।

मंत्री से नहीं हो सकी बात भदौरिया के आरोपों पर जब दैनिक भास्कर ने मंत्री का पक्ष जानना चाहा तो उनके पीए सुमित ने फोन रिसीव किया और धार्मिक आयोजन में मंत्री के व्यस्त होने की बात कहते हुए फोन काट दिया। खबर लिखे जाने तक मंत्री से सीधा संपर्क नहीं हो सका।

इधर, मंत्री राकेश शुक्ला इन दिनों वृंदावन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। शहर और जिलेभर में कथा के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। रोजाना भिंड और ग्वालियर जिले से बड़ी संख्या में लोग वाहनों से वृंदावन पहुंचकर कथा में शामिल हो रहे हैं।

दैनिक भास्कर ने मंत्री शुक्ला का पक्ष जानना चाहा तो फोन पीए ने रिसीव किया। पीए को लगाए जाने वाले आरोप के बारे में बताते हुए बात कराने को कहा। इस पर मंत्री का व्यस्त होना बताया गया। खबर लिखे जाने तक मंत्री शुक्ला से संपर्क नही हो सका।



Source link