पहले रन दिए, फिर गुस्से में तौलिए से तोड़ा स्टंप … ICC ने बॉलर को नहीं बख्‍शा

पहले रन दिए, फिर गुस्से में तौलिए से तोड़ा स्टंप … ICC ने बॉलर को नहीं बख्‍शा


Last Updated:

Mujeeb Ur Rahman Stump Break: एशिया कप 2025 में मुजीब उर रहमान ने स्टंप तोड़कर सोशल मीडिया पर हलचल मचाई. यही वजह है कि ICC ने अनुशासनात्मक चेतावनी दी और नियमों के पालन पर जोर दिया.

मुजीब-उर-रहमान पर आईसीसी का एक्‍शन. (File Photo)
नई दिल्‍ली. एशिया कप 2025 के दौरान अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान मैदान पर जरूरत से ज्‍यादा जोश दिखाकर बुरी तरह फंस गए. अति उत्साह में आकर मुजीब ने स्टंप को हाथ में आए तौलिये से तोड़ दिया, जिसे कई क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर वायरल किया. हालांकि, ICC ने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और मुजीब को अनुशासनात्मक चेतावनी दी. आईसीसी ने कहा कि मैदान पर भावनाओं में आकर खेल के उपकरण को नुकसान पहुंचाना नियमों के खिलाफ है. इसके बाद बोर्ड ने उन्हें याद दिलाया कि किसी भी प्रकार का उत्साह मैदान पर खेल के मानक और उपकरणों के नुकसान की सीमा में होना चाहिए.

श्रीलंका के खिलाफ मुजीब ने पड़वाए रन
यह मैच 18 सितंबर को खेला गया था, जिसमें श्रीलंका की टीम ने जीत दर्ज कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्‍की कर ली थी. मुजीब-उर-रहमान की इस मैच में खूब पिटाई हुई थी. उन्‍होंने 3.5 ओवरों में साढ़े 11 की इकनॉमी से 42 रन लुटा दिए थे. यही वजह थी कि अफगानिस्‍तान द्वारा दिए गए 170 रन के लक्ष्‍य को भी श्रीलंका ने आठ गेंद बाकी रहते बना दिया था.

जोश में होश खो बैठे मुजीब
मुजीब उर रहमान की यह हरकत उनकी खेल भावना और जोश को दर्शाती है, लेकिन ICC ने साफ किया कि उत्साह के बावजूद नियमों का पालन अनिवार्य है. खेल में जुनून और जोश महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन खेल के नियमों और उपकरणों की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है. मैच के दौरान मुजीब ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन स्टंप तोड़ने की इस घटना ने चर्चा का केंद्र बना दिया.

मुजीब ने मानी गलती
ICC की फटकार के बाद अफगानिस्तान टीम और खुद मुजीब ने भी इस पर संयम रखने की बात कही. मुजीब के इस अनोखे अंदाज ने फैंस के बीच हलचल मचा दी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और खिलाड़ियों के उत्साह के साथ नियमों के पालन पर बहस छिड़ गई. ICC की फटकार ने साफ कर दिया कि क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि अनुशासन और नियमों का पालन भी है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

पहले रन दिए, फिर गुस्से में तौलिए से तोड़ा स्टंप … ICC ने बॉलर को नहीं बख्‍शा



Source link