उमरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक महिला ने 8 माह के बच्चे को प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया। महिला बच्चे को छोड़कर फरार हो गई।
.
सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला बाल विकास विभाग को इसकी जानकारी दी। विभाग की अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बच्चे को अपनी देखरेख में लिया।
बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। पुलिस महिला की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
महिला बाल विकास अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि अगले दिन बच्चे का मामला बाल कल्याण समिति के सामने रखा जाएगा। समिति के निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।