अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान को फोड़ा, बहन कोमल ने दे डाली खुली चेतावनी

अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान को फोड़ा, बहन कोमल ने दे डाली खुली चेतावनी


Last Updated:

India vs Pakistan, Asia Cup Super 4: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया, अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए. कोमल शर्मा ने भाई की उपलब्धि पर गर्व जताया और शतक की उम्मीद की.

अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 में खेली मैच जिताऊ पारी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप में एक बार फिर से धो डाला. ओपनर अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. महज 39 बॉल पर युवा ओपनर ने 74 रन की बेमिसाल पारी खेल डाली. पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाया था. भारत ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की तूफानी ओपनिंग के दम पर 18.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया. अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बहन कोमल ने खुशी जाहिर की.

अभिषेक शर्मा की बहन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “मुझे हद से ज्यादा गर्व है, मैं बता नहीं सकती कितना ज्यादा अच्छा महसूस कर रही हूं अपनी भावनाएं बयां नहीं कर सकती. मुझे लगता है ये तीसरा या चौथा मैच ही था. मैं हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला देखना चाहती थी. मेरे भाई ने इतना अच्छा किया और वो मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे ज्यादा मैं क्या कह सकती हूं. आप मेरे चेहरे पर सबकुछ देख सकते हैं.”





Source link