एशिया कप में पाक गेंदबाज के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ने वाले का करियर खत्म समझो

एशिया कप में पाक गेंदबाज के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ने वाले का करियर खत्म समझो


Last Updated:

एशिया कप 2004 में मोहम्मद सामी ने बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर में 17 गेंद फेंकी, जिसमें सात वाइड और चार नो-बॉल थीं, जिससे पाकिस्तान को 22 रन का नुकसान हुआ.

एशिया कप में सबसे लंबा ओवर करने का शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद सामी के नाम
नई दिल्ली. इस वक्त तमाम क्रिकेट फैन एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली टक्कर को देखकर खुश हो रहे हैं. भारतीय टीम ने एक नहीं बल्कि दो बार इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान को धूल चटाया है. अब तीसरी बार भी दोनों टीम के भिड़ंत की दुआ फैंस मांग रहे हैं. भारत का फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है और पाकिस्तान भी रेस में बना हुआ है. टीम इंडिया के बैटर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की रविवार को सुपर 4 मुकाबले में जमकर पिटाई की. 2004 के एशिया कप में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे अगर किसी गेंदबाज ने तोड़ा तो उसका करियर फिर शायद ही बचे.

29 जुलाई, 2004 को कोलंबो में एशिया कप वनडे के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया, न तो हैट्रिक के लिए और न ही तेज यॉर्कर के लिए. उन्होंने तो वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा ओवर डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था.  बांग्लादेश के खिलाफ सामी ने एक ओवर में 6 की जगह पर कुल 17 गेंद डाले थे. जिसमें सात वाइड और चार नो-बॉल शामिल थीं. जिससे पाकिस्तान को 22 रन का नुकसान हुआ.

श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका पाकि्सतान खेलने उतरा था. सामी, शब्बीर अहमद के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए मजबूत शुरुआत की. उनका पहला ओवर मेडन था, और दूसरे ओवर में उन्होंने मोहम्मद अशरफुल को आउट किया, जिससे बांग्लादेश 6-1 पर आ गया. तीसरे ओवर में जो हुआ वो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. शमी ने एक ओवर को पूरा करने के लिए 6 की जगह 17 गेंद डाली.

ओवर की शुरुात लेग साइड पर एक वाइड से हुई फिर ने पहली लीगल बॉल डाली जिस पर चौका लगा. उसके बाद दो रन. वहां से सब कुछ बिगड़ गया. सामी ने एक नो-बॉल डाली, फिर एक वाइड. एक और नो-बॉल आई, और फिर वाइड. अंपायर की बाहें फैलाकर इशारा करते गए…वाइड, नो-बॉल, वाइड, वाइड. बल्लेबाज फ्री-हिट पर सिंगल्स दौड़ते रहे. ओवर शुरू होने से पहले बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट पर 6 था और ओवर खत्म होने के बाद टीम ने 30 रन बना लिए थे.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप में पाक गेंदबाज के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ने वाले का करियर खत्म समझो



Source link