जुआ खेलते में पकड़ाए आरोपी ने बताई फर्जी पहचान: अनूपपुर में राजेश पटेल बनकर हस्ताक्षर किए; असली नाम रमाशंकर पटेल निकला – Anuppur News

जुआ खेलते में पकड़ाए आरोपी ने बताई फर्जी पहचान:  अनूपपुर में राजेश पटेल बनकर हस्ताक्षर किए; असली नाम रमाशंकर पटेल निकला – Anuppur News


अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में फर्जी पहचान देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 17 सितंबर को नेशनल हाईवे किनारे बकेली गांव के दिल्ली दरबार फैमिली ढाबा में जुआ की रेड की थी। इस दौरान 8 जुआरियों को पकड़ा गया था।

.

पकड़े गए आरोपियों में से एक ने अपना नाम राजेश पटेल बताया था। उसने पुलिस को अपना पता वार्ड नंबर 9, पुरानी बस्ती, कोर्ट के पीछे बताया था। जांच में पता चला कि आरोपी का असली नाम रमाशंकर पटेल है। वह भद्दूलाल पटेल का बेटा है और वार्ड नंबर 15, पुरानी बस्ती अनूपपुर का रहने वाला है।

पुलिस की गिरफ्त में फर्जी पहचान बताने वाला आरोपी।

अन्य दस्तावेजों से हुई पुष्टि

टीआई अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी के घर से पहचान के दस्तावेज जब्त किए। इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, अंकसूची और बैंक दस्तावेज शामिल हैं। इन सभी में उसका वास्तविक नाम रमाशंकर पटेल दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित हस्ताक्षर का मामला दर्ज किया है। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।



Source link